ETV Bharat / state

सिवान में सार्वजनिक जगहों पर मास्क को लेकर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान - DM Amit Kumar Pandey

सिवान में सार्वजनिक जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. ये अभियान प्रखंड और जिला मुख्यालय स्तर पर चलाया गया. डीएम की तरफ से आम लोगों से ये अपील की गई है कि कोरोना का अब तक कोई इलाज नहीं है. सभी सतर्क रहें.

सीवान
सीवान
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:51 AM IST

सिवान: डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने सार्वजनिक जगहों पर सघन विशेष चेकिंग अभियान चलाया. मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी के पालन को लेकर ये अभियान चलाया गया. इससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे स्वास्थ्य संबंधी कार्य नहीं होने पर यथासंभव घर पर ही रहें. सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. किसी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में संपर्क करें. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06154 242000 पर संपर्क कर सकते हैं.

कोरोना को लेकर अपील
वहीं, एसडीओ ने लोगों से ये अपील की है कि वे सजग रहें, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. सदैव सामाजिक दूरी का पालन करें. बता दें कि मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क का उपयोग, थोड़े अंतराल के बाद लगातार हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रभावी उपाय है.

सिवान: डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने सार्वजनिक जगहों पर सघन विशेष चेकिंग अभियान चलाया. मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी के पालन को लेकर ये अभियान चलाया गया. इससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे स्वास्थ्य संबंधी कार्य नहीं होने पर यथासंभव घर पर ही रहें. सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. किसी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल में संपर्क करें. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06154 242000 पर संपर्क कर सकते हैं.

कोरोना को लेकर अपील
वहीं, एसडीओ ने लोगों से ये अपील की है कि वे सजग रहें, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. सदैव सामाजिक दूरी का पालन करें. बता दें कि मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क का उपयोग, थोड़े अंतराल के बाद लगातार हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रभावी उपाय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.