ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनी की नकली Jeans बनाकर कर रहे थे अवैध कारोबार, कई दुकानों में छापेमारी

सिवान में ब्रांडेड कंपनी के नकली ब्रांड कपड़े (Sparky Company Fake Jeans are Sold in Siwan) बेचने वाले दुकान में छापेमारी की गई. स्पार्की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर परविन्द्र सिंह के अनुसार काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि सिवान में स्पार्की से मिलते-जुलते नाम के कपड़े बेचे जा रहे हैं, जिसको लेकर छापेमारी की गई.

स्पार्की कंपनी के धड़ल्ले से नकली JEANS की सिवान में बिक्री
स्पार्की कंपनी के धड़ल्ले से नकली JEANS की सिवान में बिक्री
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:02 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में कपड़ा दुकानों में छापेमारी (Raid in Cloth Shops in Siwan) की गई. शहर के कपड़ा दुकानदारों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जिस वक्त गुप्त सूचना के आधार पर स्पार्की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंच गए. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर परविन्द्र सिंह के अनुसार काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि सिवान में स्पार्की से मिलते-जुलते नाम के कपड़े बेचे जा रहे हैं. जिससे GST नहीं देने से सरकार को नुकसान हो रहा है. वहीं, कंपनी को भी भारी नुकसान हो रहा है. जिस वजह से छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक का बड़ा बयान: 'अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने को हों तैयार तो लालू यादव की औकात नहीं की रोक लें..'

छापेमारी में तीन दुकानदार पकड़े गए हैं, जिसमें अकरम हौजरी. विकास हैंडलूम और शिवम गारमेंटस हैं. यहां से स्पार्की कंपनी से मिलते जुलते नाम के लाखों रुपये के जींस व शर्ट बरामद किया गया है. स्पार्की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि बहुत सी कंपनियां मिलते-जुलते नाम के ब्रांड से रजिस्ट्रेशन का अप्लाई कर देते हैं, उसके बाद उस मिलते-जुलते ब्रांड के नाम से माल बनाकर मार्केट में धड़ल्ले से बेचते हैं. गांव या छोटे कस्बे में इतने पढे़-लिखे लोग होते नहीं और वो आसानी से फंस जाते हैं. हालांकि जब तक रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं मिलता, तब तक उस ब्रांड का माल बनाना गलत है. जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है.

कॉपीराइट प्रोडक्ट जिसके दुकान से बरामद हुआ है. वह कुल तीन दुकानदार हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि प्रोडक्ट का बिल व कंपनी से रजिस्ट्रेशन पेपर मंगवा कर दे दिये गये हैं, उसके बाद भी कंपनी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. हालांकि यह जांच का मामला है. नगर थाना इंचार्ज जय प्रकाश पंडित ने बताया कि स्पार्की कंपनी ने कुछ मिलता-जुलता नाम व कापी प्रोडक्ट का सामान बरामद किया गया है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सिवान : खड़ी बोलेरो में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लोगों ने मिट्टी डालकर बुझाया

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार के सिवान में कपड़ा दुकानों में छापेमारी (Raid in Cloth Shops in Siwan) की गई. शहर के कपड़ा दुकानदारों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जिस वक्त गुप्त सूचना के आधार पर स्पार्की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंच गए. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर परविन्द्र सिंह के अनुसार काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि सिवान में स्पार्की से मिलते-जुलते नाम के कपड़े बेचे जा रहे हैं. जिससे GST नहीं देने से सरकार को नुकसान हो रहा है. वहीं, कंपनी को भी भारी नुकसान हो रहा है. जिस वजह से छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक का बड़ा बयान: 'अगर हिना शहाब राज्यसभा जाने को हों तैयार तो लालू यादव की औकात नहीं की रोक लें..'

छापेमारी में तीन दुकानदार पकड़े गए हैं, जिसमें अकरम हौजरी. विकास हैंडलूम और शिवम गारमेंटस हैं. यहां से स्पार्की कंपनी से मिलते जुलते नाम के लाखों रुपये के जींस व शर्ट बरामद किया गया है. स्पार्की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि बहुत सी कंपनियां मिलते-जुलते नाम के ब्रांड से रजिस्ट्रेशन का अप्लाई कर देते हैं, उसके बाद उस मिलते-जुलते ब्रांड के नाम से माल बनाकर मार्केट में धड़ल्ले से बेचते हैं. गांव या छोटे कस्बे में इतने पढे़-लिखे लोग होते नहीं और वो आसानी से फंस जाते हैं. हालांकि जब तक रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं मिलता, तब तक उस ब्रांड का माल बनाना गलत है. जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है.

कॉपीराइट प्रोडक्ट जिसके दुकान से बरामद हुआ है. वह कुल तीन दुकानदार हैं. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि प्रोडक्ट का बिल व कंपनी से रजिस्ट्रेशन पेपर मंगवा कर दे दिये गये हैं, उसके बाद भी कंपनी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. हालांकि यह जांच का मामला है. नगर थाना इंचार्ज जय प्रकाश पंडित ने बताया कि स्पार्की कंपनी ने कुछ मिलता-जुलता नाम व कापी प्रोडक्ट का सामान बरामद किया गया है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सिवान : खड़ी बोलेरो में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लोगों ने मिट्टी डालकर बुझाया

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 17, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.