सिवान: बिहार के सिवान में शराब बरामद हुआ (Liquor Recovered in Siwan) है. 11 पेटी शराब और तीन मोटरसाइकिल के साथ 6 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार शराब तस्कर यूपी से बिहार शराब ला रहे थे. पकड़ी गई शराब की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है. वहीं पकड़े गए तस्करों कहना है कि एक आदमी ने वाइन दिया था जो यूपी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- होली में खपाने के लिए UP से लायी गई थी 12 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी
यूपी से लाई जा रही थी शराब: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के देवपाली में पुलिस गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली के यूपी से सिवान में शराब लाई जा रही है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कि जिसमें 6 लोग 11 पेटी शराब के साथ पकड़े गए. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में ललन चौधरी, अनिरुद्ध यादव, अभिमन्यु कुमार यादव, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार, मनीष कुमार हैं. कुल 6 लोग पकड़े गए हैं जो मुफ्फसिल थाना के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि शराब को लेकर पुलिस जितनी सख्त है. उतने ही कारोबारी धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं. बताते चलें की शराब को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं शराब पीने से लगातार मौत भी हो रही है. गोपालगंज, सिवान में दर्जनों ऐसे मामले हाल ही में आ चुके हैं.
बिहार में शराबबंदी: गौरतलब है कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और इसे बनाने पर प्रतिबंध है. शुरुआत में इस कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने और उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन 2018 में संशोधन के बाद सजा में थोड़ी छूट दी गई थी. वहीं बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से बिहार पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक मद्य निषेध कानून उल्लंघन से जुड़े करीब 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ें- सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP