ETV Bharat / state

रक्षा बंधन विशेष: बहनों ने अपने हाथों से बनाई राखी, बोली देश के जवानों को है समर्पित - Rakshabandhan special

हर बहन अपने भाई के लिए डिजाइनर और खूबसूरत राखियां खरीद रहीं हैं. बहन अपने भाई की कलाई की रौनक बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

रक्षाबंधन के लिए राखी खरीदती बहनें
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:46 PM IST

सिवान: रक्षा बंधन को लेकर बाजार सज गई है. राखी की दुकानों पर राखी खरीदने वाली बहनों की भीड़ है. गिफ्ट की दुकानों पर भाईयों की भीड़ है, जो बहनों के लिए गिफ्ट आइटम खरीदने में लगे हुए है. बाजारों में एक से बढ़कर एक राखियां बिक रही हैं.

बाजारों में बढ़ी रौनक
भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक है. हर बहन अपने भाई के लिए डिजाइनर और खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं. बहनें अपने भाई की कलाई की रौनक बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. भाई भी अपनी बहनों के लिए उनकी पसंद का गिफ्ट ले रहे हैं.

राखियों से सजी दुकानें

खुद राखियां बना रहीं हैं बहनें
रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए हर बहन कुछ अलग कर रही हैं. कुछ बहनें अपने भाई के लिए अपने हाथों से खूबसूरत राखियां बना रही हैं. खुद से राखियां बनाने वाली बहनों का मानना है कि हाथ से बनी हुई राखियों से यह रक्षाबंधन खास और यादगार रहेगा. कुछ बहनें राखियां बना तो रहीं हैं, लेकिन वो किसी को बांधेंगी नहीं. वो इन राखियों को संभाल कर रखना चाहती हैं. ये राखियां अपने उन भाइयों को समर्पित कर रही हैं. जो इस वर्ष रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं आ सके.

  • कटिहार: मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कांवरिया मेले का किया उद्घाटन https://t.co/Rwm2ErHWDA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरहद पर खड़े जवानों के लिए बनाई राखी
अराध्या चित्रकला भवन में कुछ ऐसी बहनें मिलीं जिन्होंने बताया कि हमारी बनाई हुई राखियां सरहद पर देश की रक्षा कर रहे भाईयों के लिए है. ये भाई हमारे देश की रक्षा के लिए जान लुटा देते है. इन भाईयों की कलाइयों पर राखी बांधकर मैं देश की रक्षा के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहती हूं.

केवल धागों का त्योहार नहीं है रक्षा बंधन
रक्षाबंधन का त्योहार केवल धागों के बांधने का त्योहार नहीं है. यह त्योहार बहन और भाई के अटूट स्नेह का है. जब बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है. तो वह राखी महज धागों की नहीं होती है. वह विश्वास का धागा होता है. जिसकी गुत्थियों में बहन अपने स्नेह का गांठ बांधती हैं.

सिवान: रक्षा बंधन को लेकर बाजार सज गई है. राखी की दुकानों पर राखी खरीदने वाली बहनों की भीड़ है. गिफ्ट की दुकानों पर भाईयों की भीड़ है, जो बहनों के लिए गिफ्ट आइटम खरीदने में लगे हुए है. बाजारों में एक से बढ़कर एक राखियां बिक रही हैं.

बाजारों में बढ़ी रौनक
भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक है. हर बहन अपने भाई के लिए डिजाइनर और खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं. बहनें अपने भाई की कलाई की रौनक बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. भाई भी अपनी बहनों के लिए उनकी पसंद का गिफ्ट ले रहे हैं.

राखियों से सजी दुकानें

खुद राखियां बना रहीं हैं बहनें
रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए हर बहन कुछ अलग कर रही हैं. कुछ बहनें अपने भाई के लिए अपने हाथों से खूबसूरत राखियां बना रही हैं. खुद से राखियां बनाने वाली बहनों का मानना है कि हाथ से बनी हुई राखियों से यह रक्षाबंधन खास और यादगार रहेगा. कुछ बहनें राखियां बना तो रहीं हैं, लेकिन वो किसी को बांधेंगी नहीं. वो इन राखियों को संभाल कर रखना चाहती हैं. ये राखियां अपने उन भाइयों को समर्पित कर रही हैं. जो इस वर्ष रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं आ सके.

  • कटिहार: मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कांवरिया मेले का किया उद्घाटन https://t.co/Rwm2ErHWDA

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरहद पर खड़े जवानों के लिए बनाई राखी
अराध्या चित्रकला भवन में कुछ ऐसी बहनें मिलीं जिन्होंने बताया कि हमारी बनाई हुई राखियां सरहद पर देश की रक्षा कर रहे भाईयों के लिए है. ये भाई हमारे देश की रक्षा के लिए जान लुटा देते है. इन भाईयों की कलाइयों पर राखी बांधकर मैं देश की रक्षा के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहती हूं.

केवल धागों का त्योहार नहीं है रक्षा बंधन
रक्षाबंधन का त्योहार केवल धागों के बांधने का त्योहार नहीं है. यह त्योहार बहन और भाई के अटूट स्नेह का है. जब बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है. तो वह राखी महज धागों की नहीं होती है. वह विश्वास का धागा होता है. जिसकी गुत्थियों में बहन अपने स्नेह का गांठ बांधती हैं.

Intro:रक्षाबंधन स्पेशल

सिवान।

सिवान में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गई हैं. दुकानों पर राखी खरीदने वाले बहनों की भीड़ के साथ ही भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट आइटम खरीदने में लगे हुए हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जाएगा. जहां बाजारों में एक से बढ़कर एक राखियाँ बिक रही है.जिसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 200 तक कि राखियाँ बाजार में हैं.


तो वही कुछ बहनें अपने भाई के लिए अपने हाथों से खूबसूरत राखियाँ बना रही हैं.राखी बना रही बहने ने कहा कि हम ये राखियाँ उन भाइयों को समर्पित करते हैं जो इस वर्ष रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं आ सकें. अपने हाथों से राखी बना रही बहनों के राखी बाजार के अपेक्षा सस्ता और खूबसूरत भी दिख रहा है. रक्षाबंधन की पर्व पर बात सिर्फ राखी या धागे की होती है , लेकिन इस मौके पर भाई के माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना, आरती उतारना भी त्यौहार के कुछ महत्वपूर्ण रस्में हैं. रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है जिसमें बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं वही भाई अपनी बहन को भेंट देकर रक्षा का वचन देते हैं. यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते, बेइंतहा प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है. हिंदू कलेंडर के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

बाइट-सुनीता, ग्राहक
बाइट-राजा सोनी, दुकानदार
बाइट-ममता, राखी बनाती युवती
बाइट-अमृता कुमारी,राखी बनाती युवती
बाइट-ज्योति कुमारी,राखी बनाती युवती


Body:तो वही कुछ बहनें अपने भाई के लिए अपने हाथों से खूबसूरत राखियाँ बना रही हैं.राखी बना रही बहने ने कहा कि हम ये राखियाँ उन भाइयों को समर्पित करते हैं जो इस वर्ष रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं आ सकें. अपने हाथों से राखी बना रही बहनों के राखी बाजार के अपेक्षा सस्ता और खूबसूरत भी दिख रहा है. रक्षाबंधन की पर्व पर बात सिर्फ राखी या धागे की होती है , लेकिन इस मौके पर भाई के माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना, आरती उतारना भी त्यौहार के कुछ महत्वपूर्ण रस्में हैं. रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है जिसमें बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं वही भाई अपनी बहन को भेंट देकर रक्षा का वचन देते हैं. यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते, बेइंतहा प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है. हिंदू कलेंडर के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

बाइट-सुनीता, ग्राहक
बाइट-राजा सोनी, दुकानदार
बाइट-ममता, राखी बनाती युवती
बाइट-अमृता कुमारी,राखी बनाती युवती
बाइट-ज्योति कुमारी,राखी बनाती युवती


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.