सिवान: पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित है. इस दौरान जिले में गरीब मजदूरों के लिए सिवान सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद के आवास पर खाना बांटा जा रहा है. इस काम में व्यासदेव प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार बंटी सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
मुकेश कुमार बंटी ने बताया कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर लोगों के बीच खाना का वितरण किया जा रहा है. आवास पर पूरे साफ सफाई के साथ प्रतिदिन खाना बनवाया जा रहा है, ताकि कोई भी मजदूर भूखे पेट न रहे. 14 अप्रैल तक खाने का वितरण किया जाएगा. इस दौरान प्रतिदिन 3 हजार से ज्यादा पैकेट का वितरण लोगों के बीच किया जा रहा है. ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों के बीच भी खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है.
लॉक डाउन से मजदूर हैं परेशान
बता दें कि कोरोना वायरस के वजह से 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन है. इससे सभी कारखाने बंद है. लॉक डाउन से सबसे ज्यादा परेशान दैनिक मजदूर हैं. प्रदेश में समाजिक कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि लगातार मजदूरों के लिए खाना की व्यवस्था करते दिख रहे हैं.