सिवानः बिहार के सिवान में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (SP Shailesh Kumar Sinha) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही के एक ममले में हसनपुरा थानाध्यक्ष अजीत कुमार (SHO Ajit Kumar suspended in siwan) को सस्पेंड कर दिया. एसपी के इस एक्शन के बाद प्रशासनिक महकमे हडकंप मच गया. एसएचओ अजीत कुमार ने कुछ माह पहले ही हसनपुरा थाने में प्रभार संभाला था और उनके खिलाफ काफी शिकायतें भी एसपी को मिली थीं.
ये भी पढ़ेंः बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह के पास से मोबाइल बरामद, वार्डन सस्पेंड.. जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
एसएचओ पर ये कार्रवाई स्टेशन डायरी पेंडिंग रखने के मामले में की गई है. पूरा मामला एमएच नगर हसनपुरा थाना का है. जहां अचानक सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने स्टेशन डायरी मेंटेन नहीं रहने पर काफी नाराजगी जताई थी. लेकिन किसी को इस बात का आभास नहीं था कि इतनी बड़ी कार्रवाई हो जाएगी. आपको बता दें कि जब एसपी थाने पहुंचे थे तो वहां पाया था कि पिछले 7 दिनों से स्टेशन डायरी मेंटेन नहीं है. जिसको बड़ी लापरवाही मानते हुए उन्होंने थानाध्यक्ष अजित कुमार को सस्पेंड कर दिया है. जिसके बाद से लापरवाह थानाध्यक्षों में हड़कम्प मच गई है.
ये भी पढ़ेंः पटना के दानापुर, एसकेपुरी और गर्दनीबाग थानाध्यक्ष एक साथ सस्पेंड
आपको बता दें कि एमएच नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने अभी कुछ माह पहले ही प्रभार सम्भाला था. जानकारी के अनुसार दारौंदा में रहते हुए भी वो कई बार विवादों में आ चुके हैं. थानाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर सिवान एसपी को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद एसपी बीते बुधवार को अचानक थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बड़ी लापरवाही देखी.
निरीक्षण के बाद एसपी ने स्टेशन डायरी अपने साथ लाये और आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा था. बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, जिस पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने से उनको सस्पेंड कर दिया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP