सिवान: पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब ने पुलवामा हमले को लेकर सीधे नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि हमारे देश में इतने सारे जवान शहीद हुए, जिनका परिवार आज जवाब मांग रहा है कि उन्हें न्याय के रूप में क्या मिला.
पूर्व सांसद की पत्नी और सिवान लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी हिना साहब ने केंद्र सरकार से कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर हुए हवाई हमले में कितने आतंकवादी मारे गए सरकार को इसका सबूत देना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि शहीदों के परिवार के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें बरगलाने का काम कर रही है.
अलर्ट के बावजूद लापरवाह रही सरकार
हिना साहब ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए, उस दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सभाएं कर रहे थे. वहीं, रक्षा मंत्री ने दो दिन बाद शहीद जवानों को श्रद्धंजलि दी. उन्होंने पूछा कि सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है कि सेना के काफिले में एक आतंकवादी घुस जाता है और 40 जवानों को मार देता है.