सिवान: बिहार के सिवान में सड़क हादसा (road accident in siwan) हुआ है. जिले के मैरवा में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में स्कॉर्पियो चालक ने खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो सड़क से तीन-चार फीट की ऊंचाई से उड़कर सौ गज दूर खेत के गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास की है.
ये भी पढ़ें- जमुई में शादी समारोह से लौट रही पिकअप वैन पलटी, ब्रेक फेल होने से हादसा
स्कॉर्पियो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो यूपी के मैरवा-धाम की ओर से सिवान की तरफ जा रही थी. इसी बीच पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो सड़क से तीन-चार फीट की ऊंचाई पर उड़कर दूसरी तरफ सौ गज की दूरी पर दीवार में जाकर टकरा गई. जिसके बाद स्कॉर्पियो एक गड्ढे की खाई में जा पलटी. इस दौरान कई लोग घायल हो गए, लेकिन पुलिस के आने के पहले ही सभी मौके से फरार हो गए.
स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ कर बचाई गई जान: घटना के बाद गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद गाड़ी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया. स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर गाड़ी में फंसे लोगो को बाहर निकाला. जिससे गाड़ी में सवार पांच लोग सही सलामत बच गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सवार थे.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मैरवा पुलिस को पांचों लोगों में से किसी भी व्यक्ति से भेंट नही हुई. गाड़ी से निकलने के बाद पांचो लोग फरार हो गए थे. लोग बता रहे थे कि स्कॉर्पियो का चालक और उसमें सवार कई लोगों ने शराब पी रखी थी. लोगों ने बताया कि गाड़ी में जो महिला सवार थी उसने भी शराव का सेवन किया था. इसीलिए पुलिस के डर से वह फरार हो गए. फिलहाल मैरवा थाने की पुलिस गाड़ी के नम्बर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार सभी लोग मीरगंज के बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जमुई में बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर महिला की मौत