सिवान: बिहार के सिवान में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाटों की तैयारी (Chhath Puja 2022) की जा रही है. ऐसे में छठ घाटों का मुआयना करने सदर एसडीओ रामबाबू बैठा शांति समिति के सदस्यों के साथ पहुंचे. उन्होंने जिले के विभिन्न घाटों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान छठ घाटों की तैयारी मानक के अनुरूप नहीं मिले. जिसके बाद SDO ने नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर की क्लास लगा (Sadar SDO Scolded JE In Siwan) दी. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों के सामने ही JE को चेताते हुए कहा कि छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था करें, नहीं तो हम सीधा FIR करेंगे.
यह भी पढ़ें: रोहतास के छठ घाटों का DM-SP ने लिया जायजा, मॉडर्न कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी नजर
विधानसभा अध्यक्ष ने जतायी थी नाराजगी: दरअसल, तीन दिन पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अपने गृह जिला सिवान के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया था. उस समय भी एसडीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे के सामने छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर नाखुशी जाहिर की थी. साथ ही जल्द से जल्द समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए थे. उसी कड़ी में बुधवार को जिला प्रशासन की तरफ से सदर SDO छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
रामजानकी मंदिर छठ घाट देखकर भड़के SDO: विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते हुए जैसे ही एसडीओ पुलवा घाट के रामजानकी मंदिर कैम्पस पहुंचे तो वहां की सफाई व्यवस्था देखकर भड़क गए. उन्होंने नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सुमन कुमार को जमकर फटकार लगायी. एसीडीओ ने छठ घाट की समुचित व्यवस्था कराने, बैरीकैडिंग कराने के अलावा साफ-सफाई समय पर करने के निर्देश दिए. साथ ही JE को चेताते हुए कहा कि काम नहीं हुआ तो उस पर FIR दर्ज कराएंगे.