सिवान: बिहार के सिवान में एक अनियंत्रित ट्रक ने सिपाही को कुचल (Truck Crushed Sipahi In Siwan) दिया. जिसमें सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. ऐसे में अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. हादसा शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना इलाके के छोटपुर गांव के पास हुआ था. पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: दो बाइक पर सवार 4 युवक नहर में गिरे, शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
गोपालगंज जिले में कार्यरत था मृतक सिपाही: मृतक सिपाही की पहचान खगड़िया जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के मदाबनी गांव निवासी रघुवंश पासवान के पुत्र रवि कुमार पासवान के रूप में हुई है. वह गोपालगंज जिले के कुचायकोट में पदस्थापित था. हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी मां-बहन को लेने के लिए सिवान रेलवे जंक्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान छोटपुर बाजार पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: Road Accident In Siwan: रिश्तेदार के यहां से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
गोपालगंज होम गार्ड ऑफिस में अंतिम विदाई: स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस और उसके परिजनों को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद मृत रवि कुमार पासवान के शव का को पहले गोपालगंज भेजा जाएगा. जहां होम गार्ड ऑफिस में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. उसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.