सिवान: यहां के दारौंदा थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की जबरन शादी का मामला सामने आया है. इसके बाद महिला के पति ने सीओ से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. आरोप है कि महिला के घरवालों ने उसके पति को बुलाकर उसके साथ मारपीट भी की थी.
इस मामले को लेकर पीपरा निवासी पीड़ित पति देवकांत राय ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लिखा था कि उसने सिरसाव निवासी शैलेश तिवारी की लड़की से 14 फरवरी 2017 को प्रेम विवाह किया था. नवम्बर 2018 में मायके वाले उसे बुलाकर ले गए. अब उसके घरवाले उसकी दोबारा शादी करवाना चाहते हैं. पति ने इसका विरोध किया तो उस पर जानलेवा हमला किया गया.
थाने पहुंचा मामला
देवकांत राय ने बताया कि अपने परिजनों के साथ इस मामले पर दरौंदा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर घटना की जानकारी ली. साथ ही कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
महिला का इनकार!
सीओ परमांनद राय का कहना है कि पति की गुहार के बाद महिला से बात की गई. लेकिन उसने देवकांत राय से शादी की बात पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा महिला से एक बार फिर बात की जाएगी इसके बाद ही यह मामला साफ होगा. वहीं, पति का कहना है कि पुलिस इस मामले पर लापरवाही बरत रही है. आरोप लगाया कि जानबूझकर प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा.