सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय सहयोग पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वर्मा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों को उतारने लगे हैं. इसी कड़ी में महाराजगंज विधानसभा सीट से पार्टी ने राजीव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वर्मा ने राजीव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिन्ह प्रदान किया. इस मौके अशोक वर्मा ने कहा कि हम जात-पात की राजनीति से काफी दूर हैं. इसलिए जनता से अपील करते हैं कि हमें जात पात के नाम पर वोट ना करें. अगर हमें वोट करना है तो विकास के मुद्दे पर हमें वोट करें, ताकि जब हम जीत कर आए तो आप लोगों के लिए कुछ विकास का कार्य कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए देश में अच्छे कानून व्यवस्था की जरूरत है, ताकि किसान बेहतर जिंदगी जी सके.
टिकट खरीद बिक्री का आरोप
उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राजीव ने कहा की प्रदेश में बड़ी-बड़ी पार्टियां टिकट का खरीद बिक्री कर रही है. वैसे में कोई अगर जीत कर आता है तो विकास नहीं कर सकता. अगर पार्टियों में हिम्मत है तो अपने किसी भी उम्मीदवार को टिकट दे. टिकट देने में इतनी देर क्यों की जा रही है. जनता जिसे चाहेगी उसे ही अपना उम्मीदवार बनाएगी. पार्टी मायने नहीं रखता. जनता ही जनार्दन है और जिसे वो चाहेगी, उसे ही गद्दी पर बैठाएगी.