ETV Bharat / state

बोले सुशील मोदी- 'नीतीश का जनाधार हो रहा समाप्त, बिहार में महागठबंधन फ्लॉप'

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश-तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला है (Sushil Kumar Modi targeted CM Nitish and Tejashwi). उन्होंने कहा कि बिहार में अब नीतीश का जनाधार समाप्त हो गया. इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन फ्लॉप हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:17 PM IST

सिवान: बीजेपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. रविवार की दोपहर सिवान के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार अब समाप्त हो रहा है. वहीं मोकामा में तेजस्वी नहीं अनंत सिंह की जीत हुई है.

ये भी पढ़ें- मोकामा में महागठबंधन नहीं अनंत सिंह जीते, दोनों सीटों पर BJP का अच्छा प्रदर्शन: सुशील मोदी

सुशील मोदी का नीतीश पर हमला: सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन फ्लॉप हो गया है. उन्होंने गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव को लेकर भी नीतीश और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपालगंज में 7 पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ रही थी, फिर भी नीतीश बाबू वोट क्यों नहीं कन्वर्ट करा लिए. वहीं मोकामा सीट को लेकर कहा कि वह राजद और तेजस्वी नहीं बल्कि अनंत सिंह की जीत हुई है. अनंत सिंह किसी भी पार्टी से चुनाव लड़े है तो जीतते आये हैं. इस बार भी बीजेपी को काफी वोट आया है.

मोदी की नीतीश से कर दी तुलना: सुशील मोदी ने अपने प्रेस वार्ता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम नीतीश कुमार से तुलना करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी देश में और ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार की लोकप्रियता काफी ज्यादा घट रही है. उन्होंने कहा कि लोकप्रियता रहती तो उप चुनाव में 1 लाख से ज्यादा वोट आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.

2024 नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा. उनके द्वारा जो लाभ देश की जनता को दिए जा रहे हैं, जनता भूलने वाली नही है. नीतीश कुमार का कुशवाहा-कुर्मी वोट अब बीजेपी के तरफ आ गया है. बता दें कि दर्जनों मुस्लिम लोगों ने बीजेपी ज्वाइन किया.

ये भी पढ़ें- बोले सुशील मोदी- 'नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कहीं भी झुक सकते हैं..'

सिवान: बीजेपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. रविवार की दोपहर सिवान के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार अब समाप्त हो रहा है. वहीं मोकामा में तेजस्वी नहीं अनंत सिंह की जीत हुई है.

ये भी पढ़ें- मोकामा में महागठबंधन नहीं अनंत सिंह जीते, दोनों सीटों पर BJP का अच्छा प्रदर्शन: सुशील मोदी

सुशील मोदी का नीतीश पर हमला: सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन फ्लॉप हो गया है. उन्होंने गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव को लेकर भी नीतीश और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि गोपालगंज में 7 पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ रही थी, फिर भी नीतीश बाबू वोट क्यों नहीं कन्वर्ट करा लिए. वहीं मोकामा सीट को लेकर कहा कि वह राजद और तेजस्वी नहीं बल्कि अनंत सिंह की जीत हुई है. अनंत सिंह किसी भी पार्टी से चुनाव लड़े है तो जीतते आये हैं. इस बार भी बीजेपी को काफी वोट आया है.

मोदी की नीतीश से कर दी तुलना: सुशील मोदी ने अपने प्रेस वार्ता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम नीतीश कुमार से तुलना करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी देश में और ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार की लोकप्रियता काफी ज्यादा घट रही है. उन्होंने कहा कि लोकप्रियता रहती तो उप चुनाव में 1 लाख से ज्यादा वोट आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.

2024 नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा. उनके द्वारा जो लाभ देश की जनता को दिए जा रहे हैं, जनता भूलने वाली नही है. नीतीश कुमार का कुशवाहा-कुर्मी वोट अब बीजेपी के तरफ आ गया है. बता दें कि दर्जनों मुस्लिम लोगों ने बीजेपी ज्वाइन किया.

ये भी पढ़ें- बोले सुशील मोदी- 'नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कहीं भी झुक सकते हैं..'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.