सिवान : नगर परिषद के उपसभापति पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में चुनाव हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ राम बाबू बैठा एवं पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता रमण कुमार सिन्हा देखरेख में कुल 36 वार्ड पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें वार्ड नंबर छह के पार्षद प्रियंका देवी निर्वाचित हुई. उपसभापति पद पर चुनाव को लेकर चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पहचान पत्र देखकर निर्वाचित 36 वार्ड पार्षदों को सभागार में प्रवेश दिया गया. जहां निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ राम बाबू बैठा के देख-रेख में चुनाव हुआ.
चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गई. चुनाव के दरम्यान विधि व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौजूद रही. इसके अलावा समाहरणालय के परिसर में सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे. इसके 200 मीटर के एरिया में धारा-144 भी लागू रही. वहीं सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था रही.
प्रियंका देवी ने दर्ज की जीत
नगर उपसभापति पद के लिए वार्ड संख्या-6 की पार्षद प्रियंका देवी एवं वार्ड संख्या-7 की पार्षद रीता देवी ने नामांकन किया. इसके बाद गुप्त मतदान कराया गया. जिसमें प्रियंका देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता देवी को 22-14 मतों से पराजित कर दिया.
तेज प्रताप बोले- पहले PM लगवाएं टीका फिर हम लगवाएंगे, नित्यानंद ने कहा- सद्बुद्धि दें भगवान
इस नतीजे के बाद प्रियंका को उप सभापति पद पर निर्वाचित कर दिया गया. सदर एसडीओ ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने प्रमाण पत्र भी सौपा. जीत के बाद नवनिर्वाचित उप सभापति को उनके समर्थकों द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. मालूम हो कि पूर्व नप उपसभापति बबलू शाह के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उनकी कुर्सी चली गया थी. इसके बाद चुनाव कराया गया है.