सिवानः बिहार के सिवान जिलें में कोर्ट में पेशी के बाद एक विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार (Prisoners Escaped From Police Custody In Siwan) हो गया. सिवान उत्पाद न्यायालय (Siwan Excise Court) में पेशी के बाद शनिवार की दोपहर में एक कैदी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच वह मौके पर तैनात पुलिस को धक्का देकर कैदी हथकड़ी के साथ फरार हो गया. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. फरार कैदी की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के कथुआं सारनपुर निवासी प्रेम कुमार के रूप में की गयी है.
पढ़ें-पुलिसवाले ले रहे थे चाय की चुस्की, हथकड़ी सरका सरक गए कैदी
"शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सराय ओपी क्षेत्र के उखई बिनटोली से उत्पाद टीम ने एक ऑटो से 50 लीटर शराब के साथ प्रेम कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. शनिवार को उत्पाद न्यायालय में पेशी के बाद प्रेम कुमार को जेल भेजने की तैयारी चल ही रही थी, तब तक कैदी सुरक्षा गार्ड को झटका देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया."- प्रिय रंजन, उत्पाद अधीक्षक सिवान
चकमा देकर भागा कैदीः बता दें की पुलिस को चकमा देकर शराब केस में जेल जाने के पहले ही कैदी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम कुछ समझ पाती तब तक वह सीजेएम कोर्ट के बगल वाली सड़क से फरार हो गया. उत्पाद विभाग के दर्जनों पदाधिकारी और जवान उसे ढूंढने के लिए पूरे शहर में घूमते रहे लेकिन देर शाम तक उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका.
पढ़ें- बेगूसराय: कोर्ट हाजत से कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली
सी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP