सिवान: बिहार के सिवान जिले में घूसखोरी चरम पर है. इसकी शिकायत आमतौर पर मिलती रहती है, लेकिन सबूत के अभाव में मामला खत्म हो जाता है. इस बार जिले के पंचायत आवास सहायक का घूस लेते वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर (Photo Of Panchayat Awas Sahayak Taking Bribe Goes Viral ) वायरल हो रहा है. यह मामला गुठनी प्रखंड के जतौर पंचायत का है. आरोपी आवास सहायक का नाम शशि रंजन बताया जा रहा है. जिसका घूस लेते किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज सदर अस्पताल बना घूसखोरी का अड्डा- 'प्लास्टर लगवाने और कटवाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत'
फोटो में घूस लेते दिख रहा आरोपी: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो में कुर्सी पर ब्लैक पैंट पहनकर बैठा व्यक्ति आवास लाभुक से पैसा लेकर अपने पैकेट में रखता हुआ दिखाई दे रहा है. इस संम्बंध में जब बीडीओ से बात की गई तो जांच कराने की बात कही है. आवास सहयाक का यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. लोगों सरकारी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और घूसखोरी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही मामले की जांच कराने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें:सुपौल सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा कैदी फरार, वाशरूम की खिड़की तोड़कर भागा
बीडीओ ने जांच कराने की बात कही: जब सोशल मीडिया इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है तो सरकारी विभागों की जमकर आचोलना होने लगी. मामला तेजी से फैलने लगा है. बीडीओ आनन्द प्रकाश ने कहा कि मामले संज्ञान में आया है. जल्द ही मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आवास सहायक पर कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
नोट- ईटीवी भारत इस फोटो/वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP