सिवान(दरौंधा): एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली की. तो वहीं दूसरी तरफ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा किया. दरअसल, दूसरे फेज के चुनाव को देखते हुए तमाम बड़े नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.
सरकार पर जमकर बोला हल्ला
इसी कड़ी में दरौंधा विधानसभा के डीबी हाई स्कूल के प्रांगण में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे, जहां उन्होंने शैलेन्द्र यादव के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. वहीं इस मौके पर जाप सुप्रीमो ने वर्तमान सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे एक बार सरकार में आने का मौका देती है, तो वादा करता हूं.
वोट करने की लोगों से अपील की
बिहार का सारा सिस्टम जो अपराध से लेकर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उसे खत्म कर दूंगा. वहीं दरौंधा के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने महाराजगंज के गौर बाजार के मैदान में पहुंचे, जहां जाप प्रत्याशी विश्वनाथ यादव उर्फ धुरूप यादव के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की. अब देखना होगा की चुनाव का परिणाम क्या होता है और लोग इस चुनाव में किसे अपना पसंद बनाते हैं.