सीवान: जिले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें एक कैदी की मौत हो गई वहीं एक कैदी फरार हो गया. 2 दिन पहले तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को तीनों की तबीयत खराब होने के चलते जेल प्रशासन ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां एक कैदी की मौत हो गई.
परिजनों में आक्रोश
मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके का फायदा उठाकर एक अन्य कैदी अस्पताल से भागने में सफल रहा. वहीं कैदी की मौत के बाद परिजनों ने पहले अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उसके बाद मंडल कारागृह में पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों का कहना है कि कैदी की मौत पुलिस कस्टडी में मारने के वजह से हुई है. वहीं जब इस संबंध में सिवान के एसडीओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक कैदी की मौत हो गई है. शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है. रिर्पोट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी. वहीं एक कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार भी हो गया है. मामले की जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी.