सिवानः आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में बिहार की सिवान जेल में बंद एक कैदी को एनआईए की टीम (NIA team took Siwan Jail prisoner to Jammu) जम्मू ले गई. बताया जाता है कि जिस शख्स को टीम अपने साथ लेकर गई है वो जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी स्व. शरीफ मियां का 22 वर्षीय पुत्र इरफान उर्फ चुन्नू है. कैदी पिछले एक वर्ष से आर्म्स एक्ट के आरोप में सिवान मंडल जेल (Siwan Mandal Jail) में बंद था.
ये भी पढ़ेंः सिवान के मंडल कारा में हुई छापेमारी से कैदियों के में हड़कंप, खैनी और चुनौटी बरामद
आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं तारः जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम बुधवार को सिवान जेल पहुंची. टीम ने इरफान उर्फ चुन्नू नाम के कैदी को अपने साथ जम्मू कश्मीर ले गई. बताया जाता है कि इरफान बिहार के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव का रहने वाला है, जो शरीफ मियां का पुत्र है. सूत्रों की माने तो आतंकी गतिविधियों से इसके तार जुड़े हैं. जिसके खिलाफ जम्मू कश्मीर से प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ था. नियम के अनुसार अब इरफान को एनआईए की टीम जम्मू कश्मीर कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ेंः सिवान जेल से अयूब खान भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट, 3 युवकों के अपहरण और हत्या का है आरोपी
2021 से सिवान मंडलकारा में था बंद : इरफान उर्फ चुन्नू को पिछले साल 2021 में सिवान पुलिस ने आर्मस ऐक्ट में बंद किया था. इरफान पर आरोप है कि वो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में रहा है और नौ एमएम की कई पिस्टल उसने संगठन के सदस्यों को बेचने का काम किया है. सूत्रों की माने तो इसी मामले में पूछताछ के लिए जम्मू कश्मीर से आई आई एनआईए की टीम प्रोडक्शन वारंट लेकर सिवान पहुंची और इरफान उर्फ चुन्नू को अपने साथ ले कर चली गई.
तीन दिन से सिवान में मौजूद थी टीमः बता दें कि सारण जिले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी जम्मू कश्मीर में हथियार सप्लाई के आरोप में हुई थी. जिसमें पूछताछ के बाद इरफान उर्फ चुन्नू का नाम सामने आया था. इधर जेल अधीक्षक ने बताया कि जम्मू कश्मीर से एनआईए टीम के डीएसपी सहित 4 सदस्यों ने सम्पर्क किया और इरफान को जम्मू कश्मीर लेकर चले गए. प्राप्त सूचना के अनुसार एनआईए की टीम तीन दिन से सिवान में मौजूद थी. टीम ने इरफान के घर का भी पता लगाया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP