सिवान: नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुट गया है. इसके जांच के लिए केंद्रीय टीम सिवान पहुंच सकती है. नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- अप्रैल से स्मार्ट वर्क करेगी बिहार पुलिस, हाथों में फाइलों की जगह होंगे टैब
इस क्रम में शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा लोगों के बीच स्वच्छता पर जागरूकता लाने के लिए रंगोली बनाई गई. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला कर्मी आरती देवी, सीमा यादव, बिंदू देवी, पुष्पा देवी, बबीता देवी द्वारा हाथों में मेहंदी रचाकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ें:- नीतीश सरकार के पुलिस की 'गुंदागर्दी', शेखपुरा में प्रदर्शनकारी छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल
साफ सफाई को लेकर लोगों को दी गई जानकारी
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर में जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर पोस्टर बैनर भी लगाया गया है. इसका नेतृत्व अध्यक्ष अमिता शर्मा ने किया. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए घरों के आसपास साफ सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई आदि की जानकारी दी. साथ ही लोगों से अपील किया गया कि वे गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग हरे और नीले डस्टबिन में डालें. साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग न करें.