सिवान: जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित मठ परिसर में सांसद कविता सिंह ने विवाह भवन सह सामुदायिक भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. 14 लाख 98 हजार रुपये की लागत से इस विवाह भवन का निर्माण होगा. इस भवन में कई सुविधाएं होगी. वहीं सामुदायिक भवन के शिलान्यास से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.
इस मौके पर सांसद कविता सिंह ने कहा कि चुनाव के समय हमने यहां के लोगों से सामुदायिक भवन बनवाने का वादा किया था. लोगों को भी लंबे समय से इसका इंतजार था. उन्होंने कहा कि अपना वादा पूरा कर आज हम यहां आए हैं. जल्द से जल्द हम इस विवाह भवन को हम बनवाएंगे ताकि यहां के लोगों को शादी विवाह के समय सारी सुविधाएं अपने ही प्रखंड में मिल सके.
मुख्यमंत्री ने पूरे किए सभी वादे
इस मौके पर जदयू के नेता अजय सिंह ने बिहार सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश सरकार ने पिछले 15 सालों में जो काम किया है उसे जनता देख रही है. आने वाले चुनाव में एनडीए फिर से अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से यहां की जनता देखना चाहती है. मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता से जो वादे किए थे वह सब पूरा करके दिखा दिया है. आगे भी जो वादा करेंगे उसे जरूर पूरा करेंगे.