ETV Bharat / state

सांसद कविता सिंह ने शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा- छात्रों की सफलता में होता है अहम योगदान - कोरोना संक्रमण

सांसद कविता सिंह ने छात्रों की सफलता के लिए शिक्षकों के मार्गदर्शन को बहुत जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का हमेशा सम्मान होता आया है और आगे भी होता रहेगा.

siwan
siwan
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:36 PM IST

सीवान (बड़हरिया): हर साल देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. कोविड-19 की वजह से पिछले कई महीनों से राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जिससे इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर किसी समारोह का आयोजन नहीं हो पाया. साथ ही हर साल आयोजित होने वाला सम्मान समारोह का आयोजन भी नहीं हो पाया. इन हालातों में सांसद कविता सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाया

देखें रिपोर्ट

अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
सांसद कविता सिंह ने बड़हरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां शिक्षक और शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि शिक्षकों का हमेशा सम्मान होता आया है और आगे भी होता रहेगा.

'शिक्षकों का मार्गदर्शन बहुत जरूरी'
कविता सिंह ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि माता-पिता तो बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक उन्हें जीवन में सफल होने की प्रेरणा देते हैं. मौके पर कई गणमान्य लोग और बीजेपी नेता मौजूद रहे.

siwan
शिक्षको को सम्मानित करते नेता

मार्च महीने से बंद हैं स्कूल-कॉलेज
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से बिहार के सभी स्कूल कॉलेज मार्च महीने से ही बंद है. साथ ही कई परिक्षाएं भी अभी स्थगित कर दी गई हैं. राज्य में कोरोना पूरी तरह अपनी पैठ बना चुका है. बिहार में अबतक कोरोना के 1 लाख 49 हजार 027 मरीज मिल चुके हैं.

सीवान (बड़हरिया): हर साल देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. कोविड-19 की वजह से पिछले कई महीनों से राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जिससे इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर किसी समारोह का आयोजन नहीं हो पाया. साथ ही हर साल आयोजित होने वाला सम्मान समारोह का आयोजन भी नहीं हो पाया. इन हालातों में सांसद कविता सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाया

देखें रिपोर्ट

अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
सांसद कविता सिंह ने बड़हरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां शिक्षक और शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि शिक्षकों का हमेशा सम्मान होता आया है और आगे भी होता रहेगा.

'शिक्षकों का मार्गदर्शन बहुत जरूरी'
कविता सिंह ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि माता-पिता तो बच्चों को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक उन्हें जीवन में सफल होने की प्रेरणा देते हैं. मौके पर कई गणमान्य लोग और बीजेपी नेता मौजूद रहे.

siwan
शिक्षको को सम्मानित करते नेता

मार्च महीने से बंद हैं स्कूल-कॉलेज
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से बिहार के सभी स्कूल कॉलेज मार्च महीने से ही बंद है. साथ ही कई परिक्षाएं भी अभी स्थगित कर दी गई हैं. राज्य में कोरोना पूरी तरह अपनी पैठ बना चुका है. बिहार में अबतक कोरोना के 1 लाख 49 हजार 027 मरीज मिल चुके हैं.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.