सिवानः बिहार के सिवान में चार दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का शव मिला (Missing person body found in Siwan) है. शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. साथ ही ग्रामीणों में भी रोष है. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में छपरा-सिवान पथ को जाम कर दिया है. मृतक की पहचान सुरेश राम के रूप में की गई. मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप टेगड़ा गांव का है. पुलिस का कहना है कि सीडीआर रिपोर्ट में 22 सितंबर से ही मृतक का मोबाइल ऑफ आ रहा है, वहीं परिजनों ने बताया कि 24 सितंबर से सुरेश गायब था. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सिवान में दर्जी की हत्या.. पेड़ से लटका मिला मन्नान अहमद का शव
रेलवे ट्रैक के पास मिला शवः मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पिछले चार दिन से घर से गायब था और उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी का आवेदन देकर गुहार लगाई थी. चार दिन बाद रेलवे ट्रैक के बगल में एक गड्ढे में उसका शव मिला. शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते ही वहां आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं जीवन यादव भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को सहायता राशि दी और परिवार को और सहायता देने का भरोसा दिया है. वही परिवार वाले हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगा रहे हैं.
मृतक की पत्नी है आठ माह की गर्भवतीः मृतक सुरेश राम घर के किसी काम से निकला और लौटा ही नहीं. वह बालू ट्रक में मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पत्नी को एक हफ्ता के अंदर डिलीवरी होने वाला है. इलाज तक का पैसा नहीं है. जिसके बाद समाजसेवी जीवन यादव ने डिलीवरी का पूरा खर्चा उठाने का आश्वासन दिया है और प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घटना स्थल पर पहुंची सराय ओपी थाना की पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला था जिसके आधार पर मोबाइल का सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि 22 तारीख से ही मृतक का मोबाइल स्वीच ऑफ है और परिजन गुमशुदगी की शिकायत 24 को बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.