ETV Bharat / state

सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका

सीवान में एक सप्ताह से लापता बच्ची का शव गांव के ही कुएं से बरामद (Missing Girl Body Found In Siwan) किया गया है. जिसके बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि अज्ञात के खिलाफ अपरहण की शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पढ़ें पूरी खबर..

Missing minor girl body recovered in Siwan
Missing minor girl body recovered in Siwan
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:13 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में लापता नाबालिग बच्ची का शव बरामद (Missing Minor Girl Body Recovered In Siwan) हुआ है. मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रेम हाता गांव का है. यहां एक सप्ताह से गायब नाबालिग बच्ची का शव उसके ही गांव के कुएं से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका की पहचान इब्राहिम मिया की 15 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें - पटना में नाना बना हैवान, नाती की हत्या कर कुएं में शव को फेका

घर से बेटी का हुआ अपहरण: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 अप्रैल को इब्राहिम मिया अपने पूरे परिवार के साथ सिवान बाजार करने आये थे और उनकी बेटी नाजिया खातून घर पर अकेले थी. जब वह मार्केटिंग करके शाम में घर पहुंचे तो घर पर उनकी बेटी नहीं थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने थक हार कर मुफ्फसिल थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला.

छह दिन बाद बेटी का शव बरामद: पिता ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. छह दिन बाद अचानक बेटी का शव गांव के ही कुएं से बरामद हुआ. शव मिलने के बाद नाजिया के पिता ने जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल: इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में यही चर्चा है कि अगर पुलिस समय रहते कोई बड़ा कदम उठाई होती या कार्यवाही की होती तो नाजिया की जिंदा होती. वहीं दबी जुबान लोगों का कहना है कि मां सौतेली है और घर में रोज कलह होता था. फिलहाल यह पुलिस के जांच का मामला है. अब देखना यह है कि कब तक पुलिस दोषियों तक पहुचंती है.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत, अज्ञात शव मिलने से सनसनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार के सिवान में लापता नाबालिग बच्ची का शव बरामद (Missing Minor Girl Body Recovered In Siwan) हुआ है. मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रेम हाता गांव का है. यहां एक सप्ताह से गायब नाबालिग बच्ची का शव उसके ही गांव के कुएं से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका की पहचान इब्राहिम मिया की 15 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें - पटना में नाना बना हैवान, नाती की हत्या कर कुएं में शव को फेका

घर से बेटी का हुआ अपहरण: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 अप्रैल को इब्राहिम मिया अपने पूरे परिवार के साथ सिवान बाजार करने आये थे और उनकी बेटी नाजिया खातून घर पर अकेले थी. जब वह मार्केटिंग करके शाम में घर पहुंचे तो घर पर उनकी बेटी नहीं थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने थक हार कर मुफ्फसिल थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला.

छह दिन बाद बेटी का शव बरामद: पिता ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. छह दिन बाद अचानक बेटी का शव गांव के ही कुएं से बरामद हुआ. शव मिलने के बाद नाजिया के पिता ने जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल: इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में यही चर्चा है कि अगर पुलिस समय रहते कोई बड़ा कदम उठाई होती या कार्यवाही की होती तो नाजिया की जिंदा होती. वहीं दबी जुबान लोगों का कहना है कि मां सौतेली है और घर में रोज कलह होता था. फिलहाल यह पुलिस के जांच का मामला है. अब देखना यह है कि कब तक पुलिस दोषियों तक पहुचंती है.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत, अज्ञात शव मिलने से सनसनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.