ETV Bharat / state

दारोगा ने रोका तो भड़के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कहा- सस्पेंड करिये इसको

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दारोगा की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने बड़े अधिकारियों को कहा कि इस दारोगा को सस्पेंड करिए. वहीं, मौके पर मौजूद महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नाराज मंत्री को अपने साथ अंदर ले गए.

मंगल पांडे
दारोगा पर भड़कते मंगल पांडे
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 12:54 PM IST

सीवान: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जिला के सुरापुर में एक निजी अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. जहां, उस समय स्वास्थ्य मंत्री को फजीहत झेलनी पड़ी जब एक दारोगा ने अंदर जाने से रोक दिया. इससे नाराज मंत्री न सिर्फ दारोगा पर आग बबूला हुए बल्कि जमकर क्लास भी लगाई और आला अधिकारियों से कार्रवाई करने की बात कही.

अंदर जाने से रोके जाने के बाद मंगल पांडे भड़क गए और पुलिस अधिकारियों पर बरस पड़े. आग बबूला होते हुए मंगल पांडे ने अधिकारियों से दारोगा की तैनाती पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि जो मंत्री को नहीं पहचानता, ऐसे पुलिसकर्मियों की तैनाती क्यों करते हैं. रोके जाने पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा, 'पागल है का जी. काहे ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं. क्यूं ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं जो मंत्री को नहीं पहचानता. प्रभारी मंत्री को रोक रहा है. इसको सस्पेंड करवाइए.'

देखिये रिपोर्ट

आला अधिकारियों को लगाई क्लास

बता दें कि 13 फरवरी को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए थे. जहां, हर किसी की जांच पड़ताल कर अंदर भेजा जा रहा था. इसी क्रम में दारोगा ने मंगल पांडे को अंदर प्रवेश से रोक दिया. जिस पर मंत्री भड़कते गए और उपस्थित आला अधिकारियों की क्लास लगाते हुए दारोगा को सस्पेंड करने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी अस्पताल शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे थे.

सीवान: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जिला के सुरापुर में एक निजी अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. जहां, उस समय स्वास्थ्य मंत्री को फजीहत झेलनी पड़ी जब एक दारोगा ने अंदर जाने से रोक दिया. इससे नाराज मंत्री न सिर्फ दारोगा पर आग बबूला हुए बल्कि जमकर क्लास भी लगाई और आला अधिकारियों से कार्रवाई करने की बात कही.

अंदर जाने से रोके जाने के बाद मंगल पांडे भड़क गए और पुलिस अधिकारियों पर बरस पड़े. आग बबूला होते हुए मंगल पांडे ने अधिकारियों से दारोगा की तैनाती पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि जो मंत्री को नहीं पहचानता, ऐसे पुलिसकर्मियों की तैनाती क्यों करते हैं. रोके जाने पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा, 'पागल है का जी. काहे ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं. क्यूं ऐसे लोगों को खड़ा करते हैं जो मंत्री को नहीं पहचानता. प्रभारी मंत्री को रोक रहा है. इसको सस्पेंड करवाइए.'

देखिये रिपोर्ट

आला अधिकारियों को लगाई क्लास

बता दें कि 13 फरवरी को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए थे. जहां, हर किसी की जांच पड़ताल कर अंदर भेजा जा रहा था. इसी क्रम में दारोगा ने मंगल पांडे को अंदर प्रवेश से रोक दिया. जिस पर मंत्री भड़कते गए और उपस्थित आला अधिकारियों की क्लास लगाते हुए दारोगा को सस्पेंड करने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी अस्पताल शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.