सिवानः जिले से एक जमीनी विवाद में कुछ लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान दिलीप साह के रूप में की गई है. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
जमीनी विवाद में घटी घटना
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पच रेखा गांव में कुछ लोगों ने जमीनी विवाद में दिलीप साह की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जब एक पक्ष जमीन को दाखिल करने के लिए गया था. वहीं, दिलीप साह भी पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों पक्षों में तू-तू,मैं-मैं शुरू हो गई.
लाठी डंडे से किया हमला
वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें दिलीप साह को गंभीर चोटें लग गई. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.