पटना: केंद्रीय बजट पर बिहार की महिलाओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. महिलाओं का कहना है कि यह बजट बिहार के लिए काफी बेहतर है और विकास के सभी आयाम पर बजट में ध्यान दिया गया है. महिलाओं का कहना है कि 12 लाख तक की आमदनी पर टैक्स में छूट दिए जाने के करण मिडिल क्लास को बहुत बड़ी सहूलियत मिली है.
टैक्स में छूट से मिडिल क्लास को बड़ा फायदा: मिडिल क्लास के पास अब कुछ सेविंग हो पाएगा. पहले काफी पैसा टैक्स में चला जाता था, हालांकि महिलाओं ने अभी कहा है कि जो कम कमाने वाले लोग हैं या नहीं जिनकी आमदनी सालाना 2 लाख से चार लाख रुपए के बीच है, उन्हें इस बजट से कोई विशेष फरक नहीं पड़ेगा. शर्मिला देवी ने बताया कि बजट मिडिल क्लास के लिए बहुत ही बेहतर है. 12 लाख तक की आमदनी पर टैक्स में छूट दी गई है और यह सरकार का बहुत ही बड़ा कदम है.
"पटना में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की भी बात कही गई है. साथ ही सरकार ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की भी घोषणा की है. इस कदम से बिहार में इकोनामी का फ्लो बढ़ेगा और यहां के लोगों को रोजगार सृजन के नए अवसर उपलब्ध होंगे. अभी तक जितना बजट को देखा है, बजट अच्छा लग रहा है. बजट में महिलाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है और यह अच्छा लगा."-शर्मिला देवी
मिडिल क्लास के लिए बहुत अच्छा है बजट: सीमा चौधरी ने बताया कि बजट अच्छा है क्योंकि 12 लाख तक के आमदनी में इनकम टैक्स नहीं देना होगा. टैक्स में छूट मिलने से परिवार में कुछ सेविंग हो पाएगी. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रबंध किया गया है. कई दवाएं सस्ती की गई हैं और कोसी सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए भी घोषणाएं हुई है.
"बजट काफी अच्छा है और यह मिडिल क्लास के लिए बहुत ही शानदार है. मिडिल क्लास को सरकार से जो अपेक्षाएं थीं वह पूरी हुई है. इसके अलावा आईआईटी पटना के विस्तार करने की भी बात कही गई है. बिहार में ऐसी तकनीक के प्रतिष्ठित संस्थान का विस्तार होगा तो यहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा सुलभता से प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा."-गीता देवी
कम कमाने वाले को बजट से कोई फर्क नहीं: रेणु कुमारी ने कहा कि केंद्रीय बजट काफी अच्छा है. बहुत समय बाद कोई ऐसा बजट आया है, जिसने मिडिल क्लास को राहत दी है. मिडिल क्लास जो आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा था वह अब सुदृढ़ हो पाएगा. लेकिन जो कम कमाने वाले लोग हैं यानी जो सालाना 2 लाख से चार लाख के बीच कमाते हैं, उन्हें इस बजट से कुछ नहीं मिल रहा है.
"कम आमदनी वाले लोगों के लिए भी सरकार को सोचना चाहिए. महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने की बात कही गई है तो यह अच्छी बात है क्योंकि अगर महिलाओं को आसानी से रीडिंग मिलेगा तो महिलाएं स्वावलंबी बनेगी. महिला उद्योग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ पाएंगी."- रेणु कुमारी
बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोड़: युवती रजनी कुमारी ने कहा कि यह बजट उन्हें काफी अच्छा लगा है. अब तक जो देखा उसमें मिडिल क्लास के लिए यह शानदार बजट है. बजट में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी विशेष जोर दिया गया है जो उन्हें काफी अच्छा लगा. एयरपोर्ट बनाने की भी बात कही गई है और आईआईटी पटना के विस्तार के साथ-साथ फोरलेन सड़कों के नेटवर्क पर भी बजट दिया गया है.
"बजट में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सहज तरीके से ऋण उपलब्ध कराने की बात कही गई है जो अच्छा लगा है."-रजनी कुमारी
पढ़ें-बिहार में बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, बजट के दौरान निर्मला सीतारमण का ऐलान - UNION BUDGET 2025