नालंदा: बिहार के नालंदा में जमीन विवाद सुलझाना पूर्व वार्ड सदस्य को महंगा पड़ गया. घटना पलटपुर गांव की है जहां कुदाल की बेंत से पूर्व वार्ड सदस्य पर हमला कर दिया गया. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र गंगापुर गांव निवासी राम लखन सिंह के 59 वर्षीय पुत्र गणेश प्रसाद सिंह के तौर पर की गई है.
जमीन विवाद सुलझाना पड़ा महंगा: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि गणेश प्रसाद सिंह खेत की ओर काम से जा रहे थे. उसी दौरान पलटपुर गांव के पास गर मजरुआ जमीन की घेराबंदी का विवाद हो रहा था. जिसे ललन पासवान अपना जमीन बताते हैं. वहीं विवाद में उन पर कुदाल के बेंत से हमला कर दिया गया.
"ग्रामीणों के बीच बहस चल रही थी तो पूर्व वार्ड सदस्य रास्ते से गुजरते समय हंगामा होता देख सुलझाने गए. वहीं एक पक्ष की ओर से किसी ने कुदाल के बेंत से उनके सीने पर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."- ललन पासवान, परिजन
क्या कहती है पुलिस: बता दें कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि पूर्व वार्ड सदस्य पहले से बीमार थे और विवाद सुलझाने के दौरान धक्का-मुक्की हुई तो वे जमीन पर गिर गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया.
"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. वे पहले से हार्ट के मरीज भी रह चुके हैं. उन्हें डॉक्टर ने पहले ही पेसमेकर कराने की सलाह दी थी. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर जांच की है. वहां कुछ नहीं मिला है और उनकी शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है."-सत्यम तिवारी, थानाध्यक्ष, कतरीसराय
पढ़ें-नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को मारी गोली, ड्रग्स के खिलाफ छेड़ रखा था मुहिम - FIRING IN NALANDA