सिवान: जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में सीएसपी में लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले. वहीं, लूट की घटना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ग्राहक बन घुसे बदमाश
जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में लूट का मामला सामने आया है. बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अफजल इमाम ने बताया कि वह काम कर रहे थे. तभी दो बाइकों से आए 6 बदमाश ग्राहक बनकर पूछताछ करने लगे और देखते ही देखते फिल्मी अंदाज में तमंचे की नोक पर लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश सीएसपी में रखे 2 लाख 89 हजार नकदी, मोबाइल और लैपटॉप लूटकर मौके से फरार हो गए. संचालक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
सीएसपी में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद सख्ती में आई पुलिस लुटेरों की तलाश करने में सक्रिय हो गई है. पुलिस सीएसपी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे.