सीवान: जिले में बुधवार को रात 12 बजे के बाद गुजरात के सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आएगी. इसमें एक हजार 201 मजदूर होंगे. जिसको लेकर सीवान रेलवे जंक्शन पर पूरी तैयारियां की जा रही है. चारों तरफ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे बना दिए गए हैं. स्टेशन के बाहर पंडाल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक रोगी के लिए एक टेबल लगाया जा रहे है. जिससे उनका डिटेल्स और स्क्रीनिंग की जा सके.
सूरत से आएंगे मजदूर
बता दें कि अभी तक जो रिपोर्ट है, उसके अनुसार देश के अन्य प्रदेशों से कुल 5 ट्रेनें मजदूरों और छात्रों को लेकर सीवान पहुंचेगी. जिसमें एक ट्रेन राजस्थान के कोटा से एक हजार 275 छात्रों को लेकर पहले आ चुकी है. दूसरी ट्रेन 14 मई को सूरत से एक हजार 201 मजदूरों को लेकर पहुंचेगी.
16 मई को गुजरात से आएगी ट्रेन
तीसरी ट्रेन 15 मई को राजस्थान के अलवर से एक हजार 192 छात्रों और मजदूरों को लेकर पहुंचेगी. वहीं चौथी ट्रेन 16 मई को गुजरात के राजकोट से मजदूर और छात्रों को लेकर आएगी. जबकि पांचवी ट्रेन 18 मई को गुजरात के सूरत से 1200 मजदूरों को लेकर सीवान पहुंचेगी.