सिवान: बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी (Crime In Siwan) शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब के जरिए शराब लाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी-बिहार के चेक पोस्ट से सामने आयी है. जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई है. गुठनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप पकड़ी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रविवार यानी 15 जनवरी को गुठनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली के एक पिकअप में शराब छिपाकर बिहार लायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पटना के कदमकुआं से 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद, लाखों रूपए कीमत आंकी गई
सिवान में भारी मात्रा में शराब बरामद : मिली जानकारी के अनुसार बिहार में शराब लाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद गुठनी थाना ने दल बल के साथ गाड़ी की जांच शुरू कर दी. जिसमें जब यूपी की तरफ से आ रही शराब लदी हुई पिकअप को रोका तो पीकअप चालक ने गाड़ी तेजी में बढ़ा दिया और भागने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पिकअप का पीछा कर शराब तस्कर को पकड़ लिया. पकड़े गए तसकर की पहचान छपरा जिले के बभनगामा गांव निवासी गूंजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है.
25 लाख रुपए की शराब जब्त : बताया जा रहा है कि पिकअप पर लोड कर बहुत ही चालाकी से तहखाना बनवाकर उसमे शराब की खेप रखी गयी थी. पुलिस ने पिकअप के पिछले हिस्से को गैस कटर से कटवाया तो उसमें तहखाना बना हुआ था. जिसमे 30 कार्टन विदेशी शराब रखी हुई थी. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख के करीब बतायी जा रही है.
''गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पिकअप के अंदर तहखाना बनाकर रखी गयी शराब जब्त कर ली गयी हैं. जो देवरिया से बिहार के भोजपुर ले जाया जा रहा था. एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' - अभिमन्यु कुमार, थाना प्रभारी, गुठनी