सिवान: पचरुखी थाना क्षेत्र के वर्तवलिया गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में स्कार्पियों में सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार चल रहा है. इधर दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को पुलिस कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
इंटरमीडिएट का छात्र था मृतक
घटना की सूचना पर वर्तवलिया पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक वर्तवलिया निवासी कन्हैया यादव का 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार यादव है. जो इंटर का छात्र था. मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है.
शव पहुंचते ही परिजनों में मचा हड़कंप
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. समूचे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मौत की सूचना पर रिश्तेदार भी पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने लगे. जिसके बाद परिजनों ने गांव के श्मशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया.