सिवान: 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस बार 115 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान केंद्रों में पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
महाराजगंज में एक तरफ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपना मतदान किया तो वहीं, महाराजगंज के वर्तमान विधायक और एनडीए के प्रत्याशी हेम नारायण शाह ने अपना मत दिया. दूसरी ओर गोरियाकोठी के एनडीए प्रत्याशी देवेश कांत ने अपना मत दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा इस बार एनडीए के जीत निश्चित है और बिहार में एक बार फिर से नीतीश सरकार अपनी सरकार बनाने जा रही है. वोट देने आये सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
वहीं, इस दौरान कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं. जिसको लेकर मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम भी लगाई गई हैं. मतदान करने आ रहे लोगों को सबसे पहले सेनेटाइज की प्रक्रिया की गई. जिसके बाद मतदाताओं का टेंपरेचर जांच किया गया. साथ ही सैनिटाइजर के साथ-साथ एक हाथ में ग्लब्स भी लगाया जा रहा है. कोविड-19 को लेकर मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं. मेडिकल कर्मियों की ओर से जांच पूरी होने के बाद मतदान करने के लिए अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ वातावरण में कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.