सिवान:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के एलान के साथ ही प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच रहे हैं और हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं. गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अनूप कुमार खड़े हुए हैं. शुक्रवार को निकाली गई रैली में उनके समर्थकों की भीड़ लगी.
गोरियाकोठी की जंग दिलचस्प
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में गोरेयाकोठी से राजद के उम्मीदवार सत्यदेव प्रसाद सिंह को जीत मिली थी. 2015 में नीतीश के प्रभाव से यह सीट आरजेडी के खाते में गई थी. जिसमें बीजेपी बहुत कम वोटों से मात खाई थी. ऐसे में इस बार सुशासन बाबू फिर बीजेपी के साथ हैं. जाहिर है इस बार इस सीट पर समीकरण बदल चुके हैं और इसका सीधा असर परिणाम पर पड़ेगा.
जनता देगी जवाब
नेताओं ने जनता से वादे किए, रैलियां की और संवाद स्थापित किया. अब बारी है जनता की, जो दूसरे चरण यानी की 3 नवंबर को इस सीट के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी. बिहार में तीन चरणों में चुनाव है. 243 सीटों की जंग की तैयारी चल रही है. अब जीत के झंडे कौन गाड़ता है, इसके लिए इंतजार करना होगा 10 नवंबर का, जब जीत के नतीजे आएंगे.