सिवान: थावे-सिवान रेलखंड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, मालगाड़ी के बेपटरी होने से छपरा-सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. स्पार्ट टीम के आने के बाद डिब्बों को हटाया गया. स्पार्ट टीम ने पहले मालगाड़ी के पिछले डिब्बों को हटाकर अप साइड के ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. उसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे डाउन साइड की ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
![Siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4365029_siwanpic1.jpg)
कई घंटों तक बाधित रही मेनलाइन
शनिवार सुबह सिवान-हथुआ रेलखंड जंक्शन से कुछ ही दूरी पर लाइन नंबर 05 से BCN/HL से खाली होने के बाद अम्लोरी सरसर की तरफ जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए. बताया जा रहा है कि प्वाइंट संख्या 202 पर इंजन से तीसरा वैगन संख्या- 33121564564 के तभी आगे के चार पहिए पटरी से उतर गए. इस कारण मेनलाइन कई घंटों तक बाधित रहा. स्पार्ट टीम के जरिए डिब्बे हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका.
कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
मालगाड़ी के डिब्बों के बेपटरी हो जाने के कारण सीवान-छपरा मार्ग से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति, अवध-असम एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी तथा कर्मभूमि एक्सप्रेस के आलावा कई सवारी ट्रेनें प्रभावित हुईं. डिब्बे हटाने के पांच घंटे बाद मेन लाइन को क्लीयर कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली.