ETV Bharat / state

सिवान: मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, घंटों यातायात बाधित - मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी

मालगाड़ी के डिब्बों के बेपटरी हो जाने के कारण सीवान-छपरा मार्ग से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति, अवध-असम एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी तथा कर्मभूमि एक्सप्रेस के आलावा कई सवारी ट्रेनें प्रभावित हुईं.

मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 1:12 PM IST

सिवान: थावे-सिवान रेलखंड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, मालगाड़ी के बेपटरी होने से छपरा-सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. स्पार्ट टीम के आने के बाद डिब्बों को हटाया गया. स्पार्ट टीम ने पहले मालगाड़ी के पिछले डिब्बों को हटाकर अप साइड के ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. उसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे डाउन साइड की ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

Siwan
डिब्बों को हटाती स्पार्ट टीम

कई घंटों तक बाधित रही मेनलाइन
शनिवार सुबह सिवान-हथुआ रेलखंड जंक्शन से कुछ ही दूरी पर लाइन नंबर 05 से BCN/HL से खाली होने के बाद अम्लोरी सरसर की तरफ जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए. बताया जा रहा है कि प्वाइंट संख्या 202 पर इंजन से तीसरा वैगन संख्या- 33121564564 के तभी आगे के चार पहिए पटरी से उतर गए. इस कारण मेनलाइन कई घंटों तक बाधित रहा. स्पार्ट टीम के जरिए डिब्बे हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका.

सिवान थावे रेलखंड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
मालगाड़ी के डिब्बों के बेपटरी हो जाने के कारण सीवान-छपरा मार्ग से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति, अवध-असम एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी तथा कर्मभूमि एक्सप्रेस के आलावा कई सवारी ट्रेनें प्रभावित हुईं. डिब्बे हटाने के पांच घंटे बाद मेन लाइन को क्लीयर कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली.

सिवान: थावे-सिवान रेलखंड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, मालगाड़ी के बेपटरी होने से छपरा-सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. स्पार्ट टीम के आने के बाद डिब्बों को हटाया गया. स्पार्ट टीम ने पहले मालगाड़ी के पिछले डिब्बों को हटाकर अप साइड के ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. उसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे डाउन साइड की ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

Siwan
डिब्बों को हटाती स्पार्ट टीम

कई घंटों तक बाधित रही मेनलाइन
शनिवार सुबह सिवान-हथुआ रेलखंड जंक्शन से कुछ ही दूरी पर लाइन नंबर 05 से BCN/HL से खाली होने के बाद अम्लोरी सरसर की तरफ जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए. बताया जा रहा है कि प्वाइंट संख्या 202 पर इंजन से तीसरा वैगन संख्या- 33121564564 के तभी आगे के चार पहिए पटरी से उतर गए. इस कारण मेनलाइन कई घंटों तक बाधित रहा. स्पार्ट टीम के जरिए डिब्बे हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका.

सिवान थावे रेलखंड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
मालगाड़ी के डिब्बों के बेपटरी हो जाने के कारण सीवान-छपरा मार्ग से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति, अवध-असम एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी तथा कर्मभूमि एक्सप्रेस के आलावा कई सवारी ट्रेनें प्रभावित हुईं. डिब्बे हटाने के पांच घंटे बाद मेन लाइन को क्लीयर कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Intro:




सीवान से बड़ी खबर आ रही है जहां सीवान थावे रेलखंड पर कल देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई बताया जाता है कि कल देर रात सिवान से थावे की तरफ जा रही मालगाड़ी सीवान शहर के पश्चिमी छोर स्थित आनंद नगर मोहल्ले के के दो डिब्बे  पटरी से उतर गए जिसके बाद ट्रेन रुक गया और फिर बड़ी दुर्घटना होते होते बची आज सुबह से ही इस रूट से होकर आने वाली सभी ट्रेनें बाधित हैं क्योंकि यह सिंगल रूट है इसलिए इस रूट से सिर्फ सुबह शाम और दोपहर पैसेंजर ट्रेन जाती है जिसे आज स्थगित कर दिया गया है वही प्रशासन टूटे हुए पहियों और जाम पड़े रेल लाइन को साफ करने की कोशिश में लगा हुआ है। 





Body:WITH VO


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.