सिवानः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लॉकडाइन खत्म होने का बाद जन जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. इसी क्रम में जिले की कुछ युवती मास्क बनाने में जुटी है. जिससे लोगों को सस्ते दामों में मास्क उपलब्ध होने के साथ-साथ युवतियों की कमाई भी हो रही है. जिससे परिवार को आर्थिक संबल भी मिल रहा है.
मास्क लगाना अनिवार्य
युवतियां मास्क बनाकर जीविका को उपलब्ध करा रही है. फिर जीविका के माध्यम से यह लोगों तक पहुंच रहा है. बता दें कि मास्क का उपयोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. इसलिए सरकार ने इसके उपयोग को अनिवार्य कर दिया है.
मामूली दरों पर मास्क उपलब्ध
मास्क बनाने में जुटी निशा विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन बहुत सारे गरीब परिवार के लिए बाजार से मास्क खरीदकर पहना संभव नहीं हो पा रहा है. इसीलिए जीविका के माध्यम से लोगों को मामूल दरों पर मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
'इस तरह होंगे आत्मनिर्भर'
युवतियों ने बताया कि इससे पहले उनके पास कोई काम नहीं था. इस बहाने उन्हें रोजगार भी मिल गया. उन्होंने बताया कि इस तरह धीरे-धीरे वे लोग आत्मनिर्भर होने की भी कोशिश करेगी.