सिवानः लोक आस्था के महापर्व छठ में साफ-सफाई का विशेष महत्व है. इस दौरान त्योहार की खरीददारी करने वाले लोग हों या दुकानदार स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हैं. वहीं सिवान शहर (Siwan Nagar Parishad) के कई इलाके में गंदगी का अंबार है. इससे दुकानदार-ग्राहक सहित सभी लोग परेशान हैं. गंदगी के कारण लोगों का नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.
इन्हें भी पढ़ें- छठ पर्व के बीच नीतीश कुमार का जनता दरबार, आज इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM
ज्ञात हो कि सिवान शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में बड़ी मस्जिद इलाका है. इस इलाके में कचड़ों का ढेर पड़ा हुआ है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. नगर परिषद के द्वारा कचड़ा उठाने वाली एजेंसी रविवार के दिन कचड़ा नहीं उठाती है. ऐसे में शहर कैसे साफ रहेगा यह बड़ा सवाल है. त्योहारों का सीजन चल रहा है और सिवान के शहरवासी गंदगी से परेशान हैं.
लोगों की भीड़ उमड़ बावजूद गंदगी का अंबार है. लोगों को गंदगी वाले इलाके से जाने-आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनसब के बावजूद सिवान के नेता, सिवान के अधिकारीयों को इसकी जरा भी परवाह नहीं है.
इन्हें भी पढ़ें- नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन
मूजबूरी में लोगों को कचड़ों के बीच से जाना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी यहां के दुकानदारों को हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि मजबूरी है. हम जनता को देखने सुनने वाला सिवान में कोई नहीं है. दुकानदारों का कहना है कि गंदगी से बदबू के कारण ग्राहक इधर काफी कम आते हैं.