सिवानः बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जेडीयू के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से बाहर का रास्ता (Shyambahadur Singh removed from executive list) दिखा गया है. इसके पहले वाली सूची में श्यामबहादुर सिंह शामिल थे, लेकिन अब जब 21 सदस्यीय नई सूची जेडीयू ने जारी की है. उसमें से श्यामबहादुर सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके बाद सियासी गलियारों में इसकी चर्चा तेज होने लगी,कि क्या वाकई श्यामबहादुर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः 'शराबबंदी कानून में होना चाहिए संशोधन', नीतीश के करीबी पूर्व MLA श्याम बहादुर सिंह की मांग
श्यामबहादुर सिंह का नाम कार्यकारिणी सूची में नहींः श्यामबहादुर सिंह हमेशा इस बात से इनकार करते रहे हैं कि उन्हें पार्टी से निकाला गया है. बार-बार वह पार्टी से निकाले जाने की चिट्ठी नहीं मिली की बात कहकर पार्टी में बने रहने का दावा करते रहे हैं. लेकिन यह सूची आने के बाद श्यामबहादुर सिंह के सारे दावे फेल होते दिखाई पड़ रहे हैं. श्यामबहादुर सिंह हमेशा अपनी हरकतों से चर्चा ने बने रहते हैं.
पियक्कड़ सम्मेलन और बीजेपी को समर्थन के बाद कार्रवाईः श्यामबहादुर सिंह ने एक साल पहले मीडिया में एक बयान दिया था और कहा था कि हम जल्द ही एक पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे, जो काफी चर्चा में रहा था. ठीक उसके एक वर्ष बाद कुछ दिन पूर्व हुए गोपालगंज उप चुनाव में महागठबंधन की जगह बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में उतर गए और बीजेपी को समर्थन देने की बात कह डाली. इसके बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने श्यामबहादुर सिंह को पार्टी से निष्कासित का फरमान सुना दिया था.
पूर्व विधायक ने कहा, नहीं मिली है चिट्ठीः जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि जब उन्होंने पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात कही थी तभी पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था. इसके बाद श्यामबहादुर सिंह ने कहा था अगर मुझे निकाला जाता तो मुझे पार्टी की तरफ से कोई चिठ्ठी मिलती. लेकिन आजतक मुझे किसी तरह निष्कासित करने वाली चिठ्ठी नहीं मिली है, तो मैं क्या समझूं. चार दिन से आये कुशवाहा जी वह मुझे क्या पार्टी से निकलेंगे.
जेडीयू की नई सूची में कौन कौन शामिलः जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी सूची में श्यामबहादुर सिंह के अलावा कुल 21 सदस्य शामिल किए गए है. इसमें मंजीत कुमार सिंह, प्रमोद पटेल, संजय चौहान, अरविंद पटेल, ललन मांझी, रामसेवक सिंह, इंद्रदेव पटेल, कमला कुशवाहा, नन्दलाल राम, राजेश्वर चौहान, उमेश ठाकुर, मुर्तुजा अली कौसर, निकेश चन्द्र तिवारी, हेम नारायण साह, मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, गौतम सिंह पूर्व मंत्री, कामेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, राखी कुशवाहा, सलीम परवेज पूर्व उप सभापति विधानरिषद, मुनेश्वर चौधरी पूर्व मंत्री समेत कुल 21 सदस्य बनाये गए हैं.