ETV Bharat / state

सिवान पहुंचे रघुवर दास, कहा- कांग्रेस की तरह लालू परिवार भी सत्ता को समझ रहा है जागीर - बीजेपी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गई हैं. सिवान पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस की तरह ही लालू परिवार भी सत्ता को जागीर समझ रहा है.

siwan
siwan
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:49 AM IST

सिवानः विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आते ही सभी दल के बड़े नेताओं का बिहार में आगमन शुरू हो गया है. इसी क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सिवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे देश में कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है वैसै ही बिहार में लालू यादव करते हैं.

लोकतंत्र की जीत
रघुवर दास ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवारवाद होगा. जिसमें लोकतंत्र की जीत होगी.

"पिछले दो से 3 दिनों से मैं बिहार में हूं. यह देख कर मुझे बहुत खुशी हुई कि यहां के लोग अब जात-पात और सांप्रदायिक भावना से ऊपर उठकर बिहार को विकास की ऊंचाई पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यह एक शुभ संकेत है."
-रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना
रघुवर दास ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो काम किया है वह सराहनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए प्रयासरत हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही लालू परिवार भी सत्ता को जागीर समझ रहे हैं.

बिहार का दौरा कर चुके हैं कई नेता
बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जनता राज्य में हो रहे विकास के कामों को ही जीत दिलाएगी. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस समेत कई नेता विधानसभा चुनाव से बिहार का दौरा कर चुके हैं.

सिवानः विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आते ही सभी दल के बड़े नेताओं का बिहार में आगमन शुरू हो गया है. इसी क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सिवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे देश में कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है वैसै ही बिहार में लालू यादव करते हैं.

लोकतंत्र की जीत
रघुवर दास ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवारवाद होगा. जिसमें लोकतंत्र की जीत होगी.

"पिछले दो से 3 दिनों से मैं बिहार में हूं. यह देख कर मुझे बहुत खुशी हुई कि यहां के लोग अब जात-पात और सांप्रदायिक भावना से ऊपर उठकर बिहार को विकास की ऊंचाई पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यह एक शुभ संकेत है."
-रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना
रघुवर दास ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो काम किया है वह सराहनीय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए प्रयासरत हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही लालू परिवार भी सत्ता को जागीर समझ रहे हैं.

बिहार का दौरा कर चुके हैं कई नेता
बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जनता राज्य में हो रहे विकास के कामों को ही जीत दिलाएगी. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस समेत कई नेता विधानसभा चुनाव से बिहार का दौरा कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.