सिवान: बिहार के सिवान में स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में गिरफ्तारी (Five Accused Arrested in Siwan) हुई है. जिले में बीते दिनों हुए स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में महिला समेत 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और लूटे गए करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 400 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात
स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में पांच गिरफ्तार: दरअसल बीते 26 दिसंबर सोमवार की शाम को जिले में आभूषणों का व्यापारी लाल बाबू सोनी आंदर बाजार स्थित अपने दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने मितवार गांव के पास कारोबारी से आभूषण के थैले के साथ बाइक लूटने का प्रयास (Loot In Siwan Of Gold businessman) किया. इसकी भनक लगते ही कारोबारी ने इन अपराधियों का विरोध किया. जिसके बाद बेखौफ अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दिया और वहां से बाइक और आभूषण के थैले को लूटकर मौके से फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई.
जिले में स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान कर ली गई है. इन अपराधियों में आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी तैस उर्फ कैफ,गायघाट गांव निवासी अभिषेक यादव,थाना क्षेत्र के बलईपुर पकवालियां निवासी अमन उर्फ सईद रहमान के साथ नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढ़ाला लक्ष्मीपुर गांव निवासी मीरा देवी है.
यह भी पढ़ें: हाजीपुर में अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली
"जिले में आभूषणों का व्यापारी लाल बाबू सोनी आंदर बाजार स्थित अपने दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने मितवार गांव के पास कारोबारी से आभूषण के थैले के साथ बाइक लूट लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली है. इनके पास से कई आभूषण के साथ देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और लूटे गए करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण, करीब 400 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं." शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी