सिवान: बिहार के सिवान में फायरिंग में दो छात्रों को गोली लग गई है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला सिवान शहर के सहायक सराय थाना क्षेत्र के एमएम कालोनी की है. जहां करीब 20 की संख्या में लोगों ने तीन छात्रों पर हमला बोल दिया. लोगों ने इस दौरान जमकर फायरिंग की और लाठी डंडों से वार किया. हमले में शोएब आलम और आयान खान को गोली लग गई, जबकि एक अन्य साथी साकिब को सिर में चोट आई है.
ये भी पढ़ें- सिवान में अपराधियों ने कोचिंग शिक्षक को गोली मारी, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
दरअसल, सिवान जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी में 2 छात्र को 20 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले मारपीट की और उसके बाद गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बता दें कि घटना में घायल 14 वर्षीय शोएब खान ने बताया कि वो अपने गांव हुसैनगंज थाना के धनकर से एमएम कॉलोनी में शोएब सर की कोचिंग में पढ़ने आए थे. उसी दौरान जब खेलने के लिए हम लोग गए तो 20 की संख्या में कुछ युवकों ने पहले मारपीट की और फिर हम लोगों को गोली मार दी, जिसमें वो और उसका साथी आयान खान घायल हो गए, जबकि एक तीसरा युवक शाकिब अहमद के सिर में काफी चोट आई है.
घायल तीनों छात्रों को सिवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. गोली लगने से घायल का इलाज चल रहा है. गनीमत यह रही की गोली हाथ में लगी है, जिससे एक छात्र का हाथ फ्रैक्चर होने की आशंका है. इस घटना के बाद सराय ओपी थाना के प्रभारी तनवीर अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि आपसी विवाद को लेकर के यह सब हुआ है. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिस छात्र पर आरोप लगा रहे है वह लोग भी एमएम कॉलोनी के ही रहने वाले हैं. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और छापेमारी चल रही है. जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP