सीवान: शहर के रेलवे जंक्शन पर उस वक्त भय का माहौल बन गया, जब बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े वहां भीड़ के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी सुल्तानपुर निवासी मोतिउर रहमान के बेटे मो. फैसल के रूप में हुई.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि फैसल अपनी पत्नी के साथ कोलकाता जाने के लिए सीवान रेलवे जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आया था. वहां वे दोनों प्लेटफार्म संख्या एक पर बाघ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. उसी जगह अचानक बेखौफ अपराधी आ धमके और फैसल को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके पर पहुंचे जीआरपी के सहयोग से फैसल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रेलवे जंक्शन पर खौफ का माहौल
रेलवे जंक्शन पर हुई इस वारदात के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. रेलवे जंक्शन पर दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी घटना रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है. बता दें कि सीवान रेलवे जंक्शन पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है. फिलहाल जीआरपी और सीवान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला: बाल-बाल बची मौर्य एक्सप्रेस, ड्राइवर ने टूटी पटरी से पहले रोकी ट्रेन