सिवानः बिहार के सिवान में पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस ने 150 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में पुलिस अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. घटना जिले के महादेवा थाना के हकाम हाईवे के पास की है, जहां हादसे में छात्रा की मौत हो गई थी. लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान लोगों ने ट्रक में आग लगा दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया था. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ेंः Retired Professor Couple Murder Case: जांच के लिए आरा पहुंचे शाहाबाद DIG नवीन चंद्र झा, परिजनों से की मुलाकात
हादसे में छात्रा की मौतः छात्रा की मौत के बाद काफी बवाल हुआ था. रविवार की सुबह ट्रक ने एक मैट्रिक की छात्रा को कुचल दिया था. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था. पुकिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई की थी. जिसमें महादेवा थाना के ASI सुरेंद्र बैठा, सहित सिपाही घायल हो गए थे. जिसके बाद वीडियो के आधार पर सिवान के सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर 34 लोगों पर नामजद व करीब 150 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराए थे.
मैट्रिक की परीक्षार्थी थी हैप्पीः छात्रा हैप्पी कुमारी इसी साल बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. घटना उस वक्त हुई जब हैप्पी अपने घर ओरमा से साइकिल से पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया था. इस मामले में पुलिस की पिटाई करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अरुण राय, जगमोहन कुमार, गुंजन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, ध्रुव सिंह, हरिशंकर सिंह, बबन सिंह व गौरीशंकर सिंह शामिल हैं. महादेवा ओपी के थांनाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
"हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई थी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था. इस मामले में 150 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापमेरी जारी है." -कुंदन कुमार पांडेय, महादेवा ओपी प्रभारी