ETV Bharat / state

Siwan News: महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने बेटा नहीं होने के कारण हत्या करने का लगाया आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के सिवान में महिला की संदिग्ध मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. मायके वालों ने ससुरालों पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि पुत्र नहीं होने के कारण महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में महिला की मौत
सिवान में महिला की मौत
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 8:47 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में सोमवार को एक महिला का कमरे में शव (woman Dead body found in Siwan) मिला. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर पुत्र नहीं होने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के दलित बस्ती की है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Siwan Crime News: हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक घटना की साजिश नाकाम

पुत्र को लेकर दोनों में झगड़ा होता था: मृतका की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहंस गांव की अमृता देवी के रूप में हुई है. उसकी शादी 10 साल पहले दिलीप राम के साथ हुई थी. उसको एक बेटी हुई, लेकिन बेटा नहीं हुआ. जिसको लेकर घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार को कमरे से शव मिला. जिसकी सूचना ससुराल वालों ने मृतका के परिजनों को दी. आनन-फानन में मृतका के परिजन पहुंचे तो ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.

"जब सूचना मिली तो वह हम लोग गए. अंदर से दरवाजा बंद था. पंखे से शव लटका हुआ था. जिसके बाद से गांव के मुखिया और तमाम लोगों के सामने वीडियोग्राफी कर कमरे का ताला तोड़कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. देखने में आत्महत्या लग रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है." -तनवीर आलम,थानाध्यक्ष, रघुनाथपुर

हत्या का लगाया आरोप: मृतक की मां ने बताया कि शादी के बाद एक बेटी हुई थी. उसी वक्त से ससुराल वालों का कहना था कि बेटा क्यों नहीं हुआ. जिसको लेकर के हमेशा मेरी बेटी को परेशान किया जाता रहा है. ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.

सिवान: बिहार के सिवान में सोमवार को एक महिला का कमरे में शव (woman Dead body found in Siwan) मिला. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर पुत्र नहीं होने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के दलित बस्ती की है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Siwan Crime News: हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक घटना की साजिश नाकाम

पुत्र को लेकर दोनों में झगड़ा होता था: मृतका की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहंस गांव की अमृता देवी के रूप में हुई है. उसकी शादी 10 साल पहले दिलीप राम के साथ हुई थी. उसको एक बेटी हुई, लेकिन बेटा नहीं हुआ. जिसको लेकर घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार को कमरे से शव मिला. जिसकी सूचना ससुराल वालों ने मृतका के परिजनों को दी. आनन-फानन में मृतका के परिजन पहुंचे तो ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.

"जब सूचना मिली तो वह हम लोग गए. अंदर से दरवाजा बंद था. पंखे से शव लटका हुआ था. जिसके बाद से गांव के मुखिया और तमाम लोगों के सामने वीडियोग्राफी कर कमरे का ताला तोड़कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. देखने में आत्महत्या लग रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है." -तनवीर आलम,थानाध्यक्ष, रघुनाथपुर

हत्या का लगाया आरोप: मृतक की मां ने बताया कि शादी के बाद एक बेटी हुई थी. उसी वक्त से ससुराल वालों का कहना था कि बेटा क्यों नहीं हुआ. जिसको लेकर के हमेशा मेरी बेटी को परेशान किया जाता रहा है. ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.