सिवान( दरौंदा): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले पेज का चुनाव संपन्न हो गया है. दूसरे फेज का चुनाव 3 नंवबर को होने वाला है. इसे लेकर सभी दल के नेता पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित किया.
'विकास की तरफ बढ़ रहा बिहार'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले15 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार में काफी विकास किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने का मौका दें ताकि राज्य विकास की तरफ निरंतर बढ़ता जाए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए कामों को भी गिनाया.
'बहकावे में न आएं'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बिहार में चुनावी सभा कर रहे हैं. दरौंदा में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. सीएम योगी ने कहा कि किसी बहकावे में न आएं. यूपी के सीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ परिवारवाद की राजनीति करते हैं.
कांग्रेस और आरजेडी ने अपने शासन काल में सिर्फ घोटाला किया और अराजकता फैलाने का काम किया है. नीतीश सरकार ने अब तक बेहतरीन काम किया है. उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए एनडीए गठबंधन को वोट देकर मजबूत करें.- योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी
तीन चरणों में चुनाव
बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 16 जिलों की 71 सीटों पर संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.