सिवान: सदर अस्पताल के डॉक्टर सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. इससे अस्पताल में इलाज करवाने आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज के परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं, अस्पताल में इलाज नहीं होने के कारण मरीज को उनके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जा रहे हैं.
अस्पताल के गार्ड ने बताया कि पुलिस और डॉक्टर के बीच बीती रात हाथापाई हुई थी. इस कारण अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं, मरीज के परिजन ने बताया कि इलाज करवाने आये हैं. मगर कोई डॉक्टर नही है. कुछ पता नहीं चल रहा है कि अस्पताल से डॉक्टर कहां चले गए हैं.
पोस्टमार्टम नहीं करने पर पुलिस ने डॉक्टरों को पीटा
गौरतलब है कि पुलिस लाइन में महिला सिपाही ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लायी. लेकिन मेडिकल बोर्ड ने निर्णय लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस पदाधिकारी भी गुस्से में आ गए डॉक्टरों को पीट दिया. इसके बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर सामूहिक हड़ताल पर चले गए. इससे मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है.