सिवानः जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए चयनित टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया. जिसमें दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, जेडएच यूनानी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, उवि सिहौताबंगरा और महाराजगंज के हेल्प डेस्क, अवलोकन कक्ष के साथ-साथ वैक्सीनेशन रुम का अवलोकन किया. टीकाकरण के अतिरिक्त सत्र स्थलों के बारे में माइकिंग के माध्यम से लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंं- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कुल 147 स्थलों पर कोविड-19 का टीकाकरण कोविशिल्ड वैक्सीन के द्वारा किया जा रहा है. नौ मई से कोविन पोर्टल पर पंजीकृत 18 से 44 वर्ष के लोगों को 22 स्थलों पर वैक्सीन दी जा रही है.