सीवानः शहर के लोगों को जल्द जलजमाव और सड़क जाम से राहत मिलने वाली है. पथ निर्माण विभाग ने करीब 69 करोड़ की लागत से शहर की दो प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराने का मन बनाया है.
जाम और जलजमाव से लोगों को मिलेगा छुटकारा
चाप क्रासिंग से बबुनिया मोड़ और हरदिया मोड़ से पुलिस चौकी संख्या 2 तक बाईपास सड़क का निर्माण कार्य बारिश के मौसम के बाद शुरु कर दिया जाएगा. सड़क के दोनों किनारे नाले का निर्माण होगा. तो वहीं बीच मे डिवाइडर बनाया जाएगा. जिससे जाम के साथ-साथ जलजमाव से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.
सीवान के लोगों को मिलेगी जर्जर सड़क से निजात
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हम इसके लिए पथ निर्माण विभाग को धन्यवाद देते है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा. जिसके बाद सीवान के लोगो की परेशानियां दूर हो जायेंगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मीडिया के माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है. सड़क निर्माण से जलजमाव और जर्जर सड़क से हमें निजात मिलेगी. इसके लिए हम स्थानीय प्रतिनिधि को धन्यवाद देते हैं.