सिवान: जिले में डीएम ने शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-239, 240 राजकीय मध्य विद्यालय, कचहरी, मोती स्कूल तथा मतदान केंद्र संख्या- 223,224 जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्र संख्या-66,67,67(क) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नत्थूछाप, मतदान केंद्र संख्या-99,99(क) राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पडरिया, सिवान एवं मतदान केंद्र संख्या-40 राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, महम्मदपुर, बड़हरिया में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत कनेक्शन, आदि का जायजा लिया.
बीएलओ से की पूछताछ
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित बीएलओ से मतदान केंद्र के मतदाताओं के बारे में विस्तृत पूछताछ की. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रवासी व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़वाना सुनिश्चित करें. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
सूची में नाम जोड़ने का निर्देश
जिला पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों से भेद्य मतदाताओं और भेद्यता के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. इसके साथ सभी लोगों का नाम भेद्यता के लिए जिम्मेवार व्यक्तियों की सूची डालकर अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया.
कई अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-निर्वाची पदाधिकारी, 105 सिवान विधानसभा क्षेत्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर और प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़हरिया उपस्थित रहें.