ETV Bharat / state

चलती बस में गूंजी किलकारी, महिला ने बस में ही एक नन्ही बच्‍ची को दिया जन्म - siwan news

चलती बस में एक महिला यात्री के साथ अचानक एक ऐसी घटना हुई जिसे देख हर कोई हतप्रभ हो गया. महिला ने चलती बत में एक बच्ची को जन्म दिया है.

siwan
चलती बस में गूंजी किलकारी
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:48 AM IST

बस्ती/सिवान : बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में शनिवार की शाम सिवान की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. चालक बस लेकर सीएचसी कप्तानगंज पहुंचा. वहां स्टाफ नर्स की देखरेख में महिला का इलाज चल कहा है.

ये भी पढ़ें...अब दिल्ली नहीं जाना चाहता 'Lockdown का वायरल चेहरा' रामपुकार

बस में शुरू हो गई प्रसव पीड़ा
चिकित्सक के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, शाम 7.30 बजे कप्तानगंज सीएचसी गेट पर अचानक डबल ट्रेकर बस रुकी और‌ कुछ यात्री शोर मचाते हुए अस्पताल की तरफ भागे. बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन बाद में पता चला कि एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है और बच्चे को जन्म देने वाली है. सूचना पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स दिप्ती सिंह अपनी टीम के साथ आनन-फानन में बस में पहुंची. महिला का सकुशल प्रसव कराया गया. महिला ने बच्ची को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें...गोपालगंज में खेला गया खूनी खेल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती
महिला कीर्ती देवी पत्नी धीरज यादव बिहार के सिवान जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा लक्ष्मीपुर की रहने वाली है. वह गोरखपुर से बस में सवार हुई थी. महिला पति के साथ आनंद विहार (दिल्ली) जा रही थी. अस्पताल स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कर लिया. एमओआईसी डॉ. एमके चौधरी ने बताया कि बस में ही महिला ‌ने बच्ची को जन्म दिया है. दोनों सुरक्षित हैं.

बस्ती/सिवान : बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में शनिवार की शाम सिवान की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. चालक बस लेकर सीएचसी कप्तानगंज पहुंचा. वहां स्टाफ नर्स की देखरेख में महिला का इलाज चल कहा है.

ये भी पढ़ें...अब दिल्ली नहीं जाना चाहता 'Lockdown का वायरल चेहरा' रामपुकार

बस में शुरू हो गई प्रसव पीड़ा
चिकित्सक के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, शाम 7.30 बजे कप्तानगंज सीएचसी गेट पर अचानक डबल ट्रेकर बस रुकी और‌ कुछ यात्री शोर मचाते हुए अस्पताल की तरफ भागे. बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन बाद में पता चला कि एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है और बच्चे को जन्म देने वाली है. सूचना पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स दिप्ती सिंह अपनी टीम के साथ आनन-फानन में बस में पहुंची. महिला का सकुशल प्रसव कराया गया. महिला ने बच्ची को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें...गोपालगंज में खेला गया खूनी खेल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती
महिला कीर्ती देवी पत्नी धीरज यादव बिहार के सिवान जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा लक्ष्मीपुर की रहने वाली है. वह गोरखपुर से बस में सवार हुई थी. महिला पति के साथ आनंद विहार (दिल्ली) जा रही थी. अस्पताल स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कर लिया. एमओआईसी डॉ. एमके चौधरी ने बताया कि बस में ही महिला ‌ने बच्ची को जन्म दिया है. दोनों सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.